लेखपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

लेखपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - July 7, 2021 / 07:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

बांदा (उप्र), सात जुलाई (भाषा) बांदा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक लेखपाल ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भास्कर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि तिंदवारी रोड़ में गल्ला मंडी के पास रह रहे लेखपाल विवेक कुमार (30) ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि लेखपाल शराब पीने का आदी था और घर में कलह के चलते उसने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर मनीषा मानसी

मानसी