रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित

रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित

रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: April 11, 2021 8:16 am IST

बलिया (उप्र), 11 अप्रैल (भाषा) बलिया जिला प्रशासन ने कथित तौर पर रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को एक लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

उप जिलाधिकारी (सदर) राजेश यादव ने रविवार को बताया कि बलिया तहसील के गोविंदपुर खास ग्राम के एक व्यक्ति ने गत नौ अप्रैल को शिकायती पत्र के साथ एक वीडियो उन्हें दिया , जिसमें गोविंदपुर खास का लेखपाल दिवाकर वर्मा व्यक्ति से कथित तौर पर उसका काम करने के एवज में सात सौ रुपये की मांग करता और रुपये लेते दिखाई दे रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मामले की प्रारंभिक जांच नायब तहसीलदार से कराई गई और जांच में प्रथम दृष्टया रिश्वत लेने की पुष्टि हुई है ।

 ⁠

यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपी लेखपाल को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सदर तहसीलदार को जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में