मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने मंत्रालय महानदी भवन में संभाला कार्यभार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने मंत्रालय महानदी भवन में संभाला कार्यभार

  •  
  • Publish Date - March 17, 2020 / 01:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर। अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। एसीएस साहू अब तक गृह एवं जेल विभाग संभाल रहे थे, उनके पास पंचायत विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था। साहू सीएम के एसीएस के साथ ही गृह एवं जेल विभाग तथा ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग भी संभालेंगे।

ये भी पढ़ें : बागी हुए पूर्व मंत्री बिसाहूलाल साहू के खिलाफ कांग्रेस ने EOW में की शिकायत, गरीबों का राशन हड़पन…

बता दें कि राज्य सरकार ने बीते एक दिन पहले दो बड़े आईएएस अधिकारियों के विभाग में फेरबदल किया था। इसमें सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृह एवं जेल विभाग, ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप, भाजपा राज्यों का एपीसोड चला रही…जहा…

वहीं गौरव द्विवेदी को प्रमुख सचिव पंचायत के पद पर पदस्थ करते हुए एसआईआरडी रायपुर, प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग तथा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें : मंत्री टीएस सिंहदेव को बड़ी जिम्मेदारी, राज्यसभा चुनाव के लिये बनाए…