दहशत का पर्याय बने शातिर बदमाश माईकल स्टेन्डी के अवैध कब्जे पर कार्रवाई, प्रशासन ने तोड़ा मकान और दुकान

दहशत का पर्याय बने शातिर बदमाश माईकल स्टेन्डी के अवैध कब्जे पर कार्रवाई, प्रशासन ने तोड़ा मकान और दुकान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: January 14, 2020 9:35 am IST
दहशत का पर्याय बने शातिर बदमाश माईकल स्टेन्डी के अवैध कब्जे पर कार्रवाई, प्रशासन ने तोड़ा मकान और दुकान

भोपाल। माफिया के खिलाफ मु​हिम में भोपाल जिला प्रशासन ने जांहगीराबाद इलाके के शातिर बदमाश माईकल स्टेन्डी के अवैध कब्जे पर कार्यवाही करते हुए उसके अवैध कब्जे में बने मकान और दुकानों को तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: दो फर्जी शिक्षाकर्मी भाई-बहन गिरफ्तार, फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट के आधार पर कर रहे थे नौकरी

माइकल स्टेन्डी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और इलाके में वो दहशत का पर्याय बन गया था माइकल फिलहाल जेल में है। कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

ये भी पढ़ें: अब कॉलेजों में अतिक्रमण पर चलेगा बुल्डोजर, उच्च शिक…

बता दें कि प्रदेश में मा​फियाराज पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, चाहे भूमाफिया हो, रेत माफिया हो, खनिज माफिया हो सभी पर प्रशासन ने नाक पर दम कर रखा है। मध्यप्रदेश को माफियाओं से मुक्त कराने के लिए सरकार के संकल्प पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS : टीम इंडिया को बड़ा झटका, हिट मैन रोहित…