फर्जी NGO पर होगी कार्रवाई, सामाजिक न्याय मंत्री ने दिए पॉलिटिकल कनेक्शन के जांच के आदेश

फर्जी NGO पर होगी कार्रवाई, सामाजिक न्याय मंत्री ने दिए पॉलिटिकल कनेक्शन के जांच के आदेश

  •  
  • Publish Date - August 3, 2019 / 06:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में तमाम फर्जी NGO के पॉलिटिकल कनेक्शन के जांच के आदेश दिए गए हैं। सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में फर्जी एनजीओ देखकर मै हैरान हूं। उन्होने कहा कि फर्जी एनजीओ से मिलकर यहां पैसों की बंदरबांट हुई है।

read more : गन का फर्जी लाइसेंस बनाकर बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला युवक गिरफ्तार

मंत्री ने कहा कि भिंड-मुरैना-ग्वालियर में फर्जी एनजीओ का बड़ा गिरोह सक्रिय है, वहीं फर्जी एनजीओ के पीछे नेताओं के होने की जांच होगी और उसमें जो भी दोषी मिलेगा उसे बख्शेंगे नहीं। बता दें कि ग्वालियर और चंबल में 60 फीसदी फर्जी एनजीओ पाए गए थे, इस खबर को आईबीसी 24 ने प्रमुखता से ​दिखाई थी। इसके बाद मंत्री ने एनजीओ के जांच के आदेश दिए हैं।