अभिनेता अनुज शर्मा ‘सांस्कृतिक समारोह अनुदान योजना समिति’ के सदस्य बने, एक्सपर्ट समिति में पहली बार छत्तीसगढ़ी कलाकार को मिली जगह

अभिनेता अनुज शर्मा 'सांस्कृतिक समारोह अनुदान योजना समिति' के सदस्य बने, एक्सपर्ट समिति में पहली बार छत्तीसगढ़ी कलाकार को मिली जगह

अभिनेता अनुज शर्मा ‘सांस्कृतिक समारोह अनुदान योजना समिति’ के सदस्य बने, एक्सपर्ट समिति में पहली बार छत्तीसगढ़ी कलाकार को मिली जगह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: October 15, 2020 3:07 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेता एवं लोकगायक अनुज शर्मा को संस्कृति मंत्रालय के “सांस्कृतिक समारोह अनुदान योजना” में विशेषज्ञ समिति का सदस्य बनाया गया है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। गठित एक्सपर्ट टीम में पद्मश्री से सम्मानित अनुज शर्मा के साथ देश के अन्य राज्यों से भी संस्कृति और थिएटर से जुड़े लोग भी शामिल किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ऋचा जोगी का जाति प्रमाणपत्र निलंबित, जिला जाति सत्यापन समिति का बड़ा फैसला

बीते दिनों इसी योजना के अंतर्गत, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में 5 से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित एक्सपर्ट टीम की मीटिंग में अनुज शर्मा भी शामिल थे। अनुज शर्मा ने अपने एक्सपर्ट समिति के पहले अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के कलाकारों और संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों को इस योजना से उपयुक्त लाभ दिलाने में सहयोग करेंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक में नए कृषि कानून, मर…

गौरतलब है कि अपने 20 साल के करियर में अनुज शर्मा ने अपनी गायिकी और अभिनय के ज़रिये छत्तीसगढ़ को विश्वपटल पर ख्याति दिलवाई है। वे यूनिसेफ से भी छत्तीसगढ़ में हो रहे विभिन्न अभियानों से जुड़ें हुए हैं एवं कोरोना काल में सबसे ज्यादा उपयोगी आरोग्य सेतु एप के विज्ञापनों में भी दिखाई दिए हैं और अब भारत सरकार की इस योजना से जुड़कर छत्तीसगढ़ के नाम एक और उपलब्धि हासिल की है।

ये भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे मां महामाया के पट…

केंद्रीय संस्कृति विभाग द्वारा भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर सेमिनार, अनुसंधान, कार्यशालाएं, उत्सव तथा आयोजित प्रदर्शनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए “सांस्कृतिक समारोह अनुदान योजना” की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सभी ‘नॉट-फॉर-प्रॉफिट’ संगठनों, गैर-सरकारी संगठनों, ट्रस्टों और विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। इसी योजना को बढ़ावा देने एवं इसका सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु संस्कृति विभाग द्वारा एक्सपर्ट टीम का गठन किया गया है। इस एक्सपर्ट टीम में विभिन्न प्रदेशों के संस्कृति से जुड़े लोगों को नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने जेईई मेन्स में ‘छू लो आसमान’ के सफल 17 छात्रों को दी श…

इस योजना के बेहतर कार्य के लिए अध्यक्ष के रूप में संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय को नियुक्त किया गया है, साथ ही राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक, संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी एवं साहित्य अकादमी के सचिव भी इस एक्सपर्ट टीम का हिस्सा रहेंगे। सीएफपीजी की योजना के तहत अनुदान पर विचार किया जाएगा और इस उद्देश्य के लिए गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा सिफारिश की जाएगी। यही टीम द्वारा आवेदनों की जांच वर्ष भर में समय-समय पर आयोजित बैठकों के दौरान की जायेगी, जो अनुदान के लिए धन और आवेदनों की उपलब्धता के अधीन होगी। एक्सपर्ट टीम की सिफारिश के विभिन्न संस्थानों को प्रति परियोजना में व्यय का 75% या अधिकतम 5 लाख रुपए तक का अनुदान दे सकती है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com