ऋचा जोगी का जाति प्रमाणपत्र निलंबित, जिला जाति सत्यापन समिति का बड़ा फैसला | Richa Jogi's Caste Certificate Suspended, District Caste Verification Committee's Big Decision

ऋचा जोगी का जाति प्रमाणपत्र निलंबित, जिला जाति सत्यापन समिति का बड़ा फैसला

ऋचा जोगी का जाति प्रमाणपत्र निलंबित, जिला जाति सत्यापन समिति का बड़ा फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 15, 2020/1:18 pm IST

मुंगेली। ऋचा जोगी का जाति प्रमाणपत्र निलंबित हो गया है, जिला जाति सत्यापन समिति ने निलंबित किया है। ऋचा जोगी द्वारा पेश किए गए दस्तावेज की समीक्षा के बाद जाति प्रमाण पत्र निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ें: पूर्व CM कमलनाथ का ट्वीट, उज्जैन में 9 परिवार को बर्बाद कर दिया, आखिर आपकी सरकार को माफियाओं से इतना प्रेम क्यों?

बता दें कि इसके पहले ऋचा जोगी के भाई ऋषभ साधू ने समिति के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखा था, पूरे प्रकरण को राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति को भेजा था।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के एग्जिट पोल पर निर्वा…

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ऋचा जोगी ने जवाब के लिए कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए 10 दिनों का वक्त मांगा था। हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अधिनियम 2013 के संशोधन और जिला समिति के नोटिस को चुनौती दी थी। साथ ही कांग्रेस पर जाति प्रमाणपत्र रद्द करवाकर मरवाही उपचुनाव लड़ने देने से रोकने का आरोप भी लगाया है।

 
Flowers