अभिनेता ऋत्विक भौमिक कोरोना वायरस से संक्रमित

अभिनेता ऋत्विक भौमिक कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - April 4, 2021 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ में काम कर चुके अभिनेता ऋत्विक भौमिक ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और पृथकवास में रह रहे हैं।

अभिनेता ने इंस्ट्राग्राम पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। अट्ठाइस वर्षीय कलाकार ने लिखा, ‘‘ मैं आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और इसके बाद पृथकवास में रह रहा हूं।’’

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।

पिछले साल ऐमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘बंदिश बैंडिट्स’ सीरीज से अभिनेता को लोकप्रियता मिली थी। इस सीरीज में श्रेया चौधरी, नसीरुद्दीन शाह समेत कई अन्य कलाकार थे।

भाषा स्नेहा दिलीप

दिलीप