सहारनपुर जिले में तैनात अपर दीवानी न्यायाधीश का कोरोना संक्रमण से निधन

सहारनपुर जिले में तैनात अपर दीवानी न्यायाधीश का कोरोना संक्रमण से निधन

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 08:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

सहारनपुर, 13 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे तैनात अपर दीवानी न्यायाधीश तैयब अहमद की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई।

पिछले एक सप्ताह से वह सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज के आईसीयू मे भर्ती थे। उन्होंने बृहस्पतिवार सुबह आखिरी सांस ली।

सहारनपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आदित्य अगीरस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अहमद का निधन हो गया है।

उन्होंने बताया कि इससे कुछ दिन पहले एक अन्य अतिरिक्त न्यायाधीश की भी कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी और उन्हीं के संपर्क में आने से अहमद संक्रमित हुए थे।

अगीरस के मुताबिक, अहमद हरिद्वार जिले के मंगलौर के निवासी थे और उनके परिवार में पत्नी, चार वर्षीय पुत्री और बुर्जुग मां है।

भाषा सं

मनीषा नोमान

नोमान