शिकायतों के बाद कृषिमंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश, खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करें

शिकायतों के बाद कृषिमंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश, खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करें

  •  
  • Publish Date - May 3, 2020 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को शिकायत मिली है कि मंडियों में तुलाई में बारदाने के वजन से ज्यादा की कटौती की जा रही है। जिसके बाद कृषि मंत्री ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर शिकायतों की जांच के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: गोपाल भार्गव बन सकते हैं मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर, मंत्रिमंडल में शामिल होंगे कई नए चेहरे

मंत्री कमल पटेल ने अफसरों से कहा है कि मंडियों का औचक निरीक्षण किया जाए। ये सुनिश्चित किया जाए कि उपार्जन में किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न होने पाए। ऐसा पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। साथ ही शिकायत आने पर खरीदी केन्द्रों की वीडियोग्राफी कराई जाए।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिले 14 नए कोरोना मरीज, बढ़ा संक्रमित…