जोगी परिवार से सिर्फ दो लोग ही चुनाव लड़ेंगे

जोगी परिवार से सिर्फ दो लोग ही चुनाव लड़ेंगे

जोगी परिवार से सिर्फ दो लोग ही चुनाव लड़ेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: April 18, 2018 10:46 am IST

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बयान दिया है कि जोगी परिवार से दो लोग चुनाव लड़ेंगे और दो लोग चुनाव की तैयारियों में रहेंगे। इसलिए जोगी के परिवार को चारों सदस्य चुनाव नहीं लड़ेंगे। जोगी के इस बयान के कई मायने लगाए जा रहे है। कारण जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जोगी परिवार से स्वयं अजीत जोगी,उनके पुत्र और मरवाही विधायक अमित जोगी और बहु ऋचा जोगी शामिल है।

 लेकिन अजीत जोगी की पत्नी और कांग्रेस विधायक रेणु जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल नहीं हुई है। एेसे में अजीत जोगी के बयान अनुसार रेणु जोगी भविष्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से चुनाव लड़ सकती हैं या इस पार्टी को जीताने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। बता दें कि अजीत जोगी रेणु जोगी को अपनी पार्टी में शामिल कराने की बात कई बार सार्वजनिक मंचों में कह चुके है। एेसे में जोगी का यह बयान राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। अजीत जोगी के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि यह जोगी का पारिवारिक मामला है।

 ⁠

WEB TEAM IBC24


लेखक के बारे में