कांग्रेस में वापसी पर अजीत जोगी बोले- ‘सोच-समझकर लेता हूं फैसला’

कांग्रेस में वापसी पर अजीत जोगी बोले- 'सोच-समझकर लेता हूं फैसला'

  •  
  • Publish Date - July 20, 2017 / 04:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

 कांग्रेस में वापसी के सवालों को खारिज करते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा है कि वे जो भी फैसला लेते हैं, सोच-समझकर लेते हैं और एक बार कदम उठाने के बाद वापस नहीं लेते। उन्होंने कहा कि जोगी अपने फैसले से पलटता नहीं है। दरअसल, कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के उस बयान ने अजीत जोगी के वापस कांग्रेस में लौटने के अफवाह को हवा दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जोगी यदि प्रायश्चित करें, तो उनका कांग्रेस में स्वागत है। लेकिन जोगी ऐसी बातों को सवाल ही नहीं उठता कहकर नकार रहे हैं।