जाति और जन्म प्रमाण पत्र पर बढ़ेंगी अमित जोगी की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने जारी किए कई नोटिस

जाति और जन्म प्रमाण पत्र पर बढ़ेंगी अमित जोगी की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने जारी किए कई नोटिस

  •  
  • Publish Date - July 25, 2017 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

 

अमित जोगी की जाति व जन्मपत्र के मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र शासन, राज्य शासन और पेंड्रा थानेदार तक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ये नई याचिका मरवाही के दो सौ आदिवासियों, ग्रामीणों ने लगाई है। दो महीने पहले मरवाही की भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी समेत करीब 200 ग्रामीणों ने हाईकोर्ट में अलग अलग याचिका लगाकर कहा था कि अजीत जोगी और अमित जोगी के जाति व जन्म प्रमाण पत्र की जांच होनी चाहिए। 1967 में जोगी को जारी प्रमाण पत्र और 2013 में अमित जोगी को जारी प्रमाण पत्र फर्जी होने का दावा किया गया। याचिका में कहा गया कि अमित जोगी का जन्म कहां हुआ है इसकी भी जांच की जाए, क्योंकि अभी तक तीन स्थानों, अमरेका के टेक्सास, इंदौर और सारबहरा में जन्म के सर्टिफिकेट सामने आए हैं। समीरा और सभी याचिकाकर्ताओं ने ब्ठप् जांच की मांग की है। जिस पर हाईकोर्ट ने केंद्र शासन, राज्य शासन और पेंड्रा थानेदार से छह हफ्ते में जवाब मांगा है।