रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट में पार्टी की बैठक पर मचे विवाद पर सफाई दी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ में अल्प प्रवास पर 4 अप्रैल को आ रहे हैं। वे यहां से उड़ीसा जाएंगे। उनका यहां किसी भी प्रकार का कोई मीटिंग का कार्यक्रम नही है। भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए एयरपोर्ट जाएंगे। इस पर किसी को आपत्ति नही होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और मरवाही विधायक अमित जोगी ने एयरपोर्ट में मीटिंग पर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि एयरपोर्ट में पार्टी या संगठन की बैठक नियम के खिलाफ है। भाजपा ने जोगी के इस आपत्ति पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे बिना जानकारी के आरोप लगा रहे हैं।
वेब डेस्क, IBC24