Amit shah MP visit: हिंदी में MBBS कराने वाला पहला प्रदेश बनने जा रहा एमपी, यहां जानें गृहमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
Amit shah MP visit: हिंदी में MBBS कराने वाला पहला प्रदेश बनने जा रहा एमपी, यहां जानें गृहमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
CM Shivraj Singh met Home Minister Amit Shah
Amit shah MP visit: भोपाल/ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे है। जहां राजधआनी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे राजधानी के स्टेट हैंगर पहुंचेगे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्रीमंडल के सदस्य समेत बीजेपी के कई नेता शाह की अगवानी करेंगे। जिसके बाद दोपहर 12:00 बजे गृह मंत्री लाल परेड मैदान पहुंचेंगे। वे यहां मेडिकल की हिंदी किताबों का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम के बाद 1 बजे से 1.50 तक लंच के लिए समय आरक्षित रहेगा। 1.50 पर लाल परेड से स्टेट हैंगर के रवाना लिए होंगे और स्टेट हैंगर से 2 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें- MPPEB exam date: अभ्यार्थी हो जाए तैयार! MPPEB ने जारी किया टाइम टेबल, अलग-अलग शिफ्ट में इस दिन होगी परिक्षा
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
Amit shah MP visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा में 2500 अधिकारी-पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। 8 IPS समेत 1300 जवानों का अतिरिक्त बल दूसरे शहरों से आया है। तो वहीं प्रोटोकॉल के तहत शहर के होटल, धर्मशाला और लॉज में ठहरे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह 2 बजे तक राजधानी भोपाल में रहेंगे। इसके बाद वे ग्वालियर पहुचेंगे। शाह यहां एयर्पोर्ट का भूमिपूजन करेंगे। इसी के साथ शाम को जयविलास पैलेस भी जाएंगे। जिसकी सुरक्षा के मद्देनजर ग्वालियर में भी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर भर में चाक-चौबंद किया गया है।
ये भी पढ़ें- 7th pay commission: राज्य के कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिल सकती है एडवांस सैलरी और बढ़े हुआ DA का लाभ
हजारों छात्र पहुंचे लाल परेड
Amit shah MP visit: आज राजधानी भोपाल में मेडिकल की हिंदी किताबों का विमोचन होना है। जिसके लिए हजारों की संख्या में लाल परेड ग्राउंड में स्टूडेंट्स पहुंचे। मालूम हो कि दोपहर 12:00 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह किताबों का विमोचन करेंगे। गौरतलब है कि एनोटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री की किताबों का हिंदी रूपांतरण किया गया है।आज मध्य प्रदेश नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रही है। पूरे देश में मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू शुरू होने जा रही है।
गृहमंत्री शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Amit shah MP visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा
सुबह 11 बजे राजधानी के स्टेट हैंगर पहुंचेगे गृहमंत्री शाह
दोपहर 12:00 बजे लाल परेड मैदान पहुंचेंगे गृह मंत्री
1 बजे से 1.50 तक लंच के लिए आरक्षित रहेगा समय
1.50 पर लाल परेड से स्टेट हैंगर के लिए होंगे रवाना
स्टेट हैंगर से 2 बजे ग्वालियर के लिये होंगे रवाना
2:50 बजे BSF प्लेन से ग्वालियर एयरपोर्ट आगमन
3:00 बजे से एयरपोर्ट पर भूमिपूजन
3:35 बजे मेला ग्राउंड में सभा स्थल पर
5:30 बजे जयविलास पैलेस पहुंचेगे
7:05 बजे एयरपोर्ट से बीएसएफ प्लेन में नई दिल्ली रवाना

Facebook



