आम्रपाली समूह के अधिकारी चार दिन की ईडी की हिरासत में

आम्रपाली समूह के अधिकारी चार दिन की ईडी की हिरासत में

  •  
  • Publish Date - December 19, 2020 / 05:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

लखनऊ, 19 दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने आम्रपाली समूह के मुख्‍य वित्‍त अधिकारी चंद्र वाधवा को शनिवार को चार दिन की ईडी की हिरासत में भेजने के आदेश दिए।

विशेष न्‍यायाधीश डीके शर्मा तृतीय ने ईडी की अर्जी पर यह आदेश पारित किया है।

ईडी की लखनऊ इकाई ने शुक्रवार को वाधवा को दिल्‍ली से गिरफ़्तार किया था।

ईडी के अधिवक्‍ता कुलदीप श्रीवास्‍तव ने बताया कि वाधवा से धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ होगी। आरोप है कि आम्रपाली समूह ने फ्लैट देने के नाम पर लोगों द्वारा निवेश की गई धनराशि की हेराफेरी की है।

भाषा सं आनन्‍द शोभना

शोभना