एएमयू के प्रो चांसलर नवाब इब्ने सईद खान का निधन

एएमयू के प्रो चांसलर नवाब इब्ने सईद खान का निधन

  •  
  • Publish Date - June 2, 2021 / 10:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), दो जून (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रति कुलाधिपति (प्रो चांसलर) और छतरी रियासत के नवाब इब्ने सईद खान का निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।

एएमयू द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक खान ने मंगलवार रात अपने आवास पर आखिरी सांस ली। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं।

खान एएमयू के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले पूर्व छात्र थे और वह पिछले 30 वर्षों से विश्वविद्यालय के अवैतनिक कोषाध्यक्ष भी थे। इसके अलावा उन्होंने एएमयू के विभिन्न पदों पर भी काम किया।

उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि नवाब कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे लेकिन वह उससे उबर गए थे, मगर उसके बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं पैदा हो गईं।

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने नवाब को खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए कहा कि एएमयू उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए हमेशा उनका कर्जदार रहेगा।

नवाब के पार्थिव शरीर को पड़ोस के बुलंदशहर जिले में स्थित छतरी कस्बे में उनके पारिवारिक कब्रगाह में बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

भाषा सं सलीम अविनाश

अविनाश