अन्वय नाइक मामला: परिवार ने महाराष्ट्र की भाजपा नीत पिछली सरकार पर जांच को दबाने का आरोप लगाया

अन्वय नाइक मामला: परिवार ने महाराष्ट्र की भाजपा नीत पिछली सरकार पर जांच को दबाने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में साल 2018 में कथित रूप से आत्महत्या करने वाले इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक के परिवार ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्य की पिछली भाजपा नीत सरकार ने इस मामले की जांच को दबा दिया था।

हालांकि भाजपा ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय पहले ही इस मामले में अपना ”फैसला” सुना चुका है और पिछली सरकार को मामले की जांच को दबाने के आरोपों से मुक्त कर चुका है।

अन्वय नाइक की पत्नी अक्षता और बेटी अदन्या ने मध्य मुंबई के प्रभादेवी में पत्रकारों से बात करते हुए ये आरोप लगाए।

अदन्या ने कहा, ”राज्य की पिछली सरकार ने उनकी आत्महत्या के मामले को पूरी तरह दबा दिया था और मुझे लगता है कि इसकी जांच होनी चाहिये।”

उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन जांच अधिकारी ने इस मामले को बंद करने के लिये जबरदस्ती हमारे हस्ताक्षर लेने के प्रयास किये थे।

अक्षता ने कहा, ”यह सबकुछ किसके निर्देश पर हो रहा था? पुलिस को इसके पीछे की पूरी हकीकत की जांच करनी चाहिये। इस मामले के संबंध में पिछली सरकार से विस्तारपूर्वक पूछताछ होनी चाहिये।”

महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हम शोकाकुल परिवार के साथ हैं। हालांकि उच्चतम न्यायालय पहले ही अन्वय नाइक आत्महत्या मामले में अपना फैसला सुना चुका है और पिछली भाजपा सरकार को जांच को दबाने के आरोपों से मुक्त कर चुका है। ”

अक्षता ने यह भी कहा कि परिवार न्याय की तलाश में हर जगह गया लेकिन अभी तक इंसाफ नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, ”हम एक बार फिर इस मामले में हमें न्याय दिलाने का अनुरोध कर रहे हैं…एक व्यक्ति को दो दिन में न्याय मिल जाता है और लोगों का केवल संदेह के आधार पर तबादला कर दिया जाता है, लेकिन हमारे मामले में सुसाइट नोट, आईपीसी की धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज होने और तीन आरोपियों के नाम सामने हैं…हमें न्याय कब मिलेगा?”

उन्होंने कहा , ”क्या एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति होने पर ही आपको न्याय मिलेगा?”

अदन्या ने दावा किया, ”आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से ही हमें लगातार धमकियां मिल रही हैं।”

उनका इशारा उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से लदी कार मिलने के मामले की जांच की ओर था। इस मामले में जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक सचिव वाजे का तबादला कर दिया गया है।

अन्वय नाइक और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में रायगढ़ पुलिस ने पिछले साल चार नवंबर को रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी तथा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। कुछ दिन बाद उच्चतम न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी।

भाषा जोहेब उमा

उमा