बस्तर के 7 जिलों के अलावा राजनांदगांव के आदिवासियों पर दर्ज आपराधिक प्रकरण भी होंगे वापस

बस्तर के 7 जिलों के अलावा राजनांदगांव के आदिवासियों पर दर्ज आपराधिक प्रकरण भी होंगे वापस

  •  
  • Publish Date - January 17, 2020 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य में आदिवासियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरण वापस लेने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा है कि आदिवासियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरण वापस लेने को लेकर कार्यवाही जारी है।

ये भी पढ़ें:फूड प्वाइजनिंग से एक दर्जन ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी, पांच की हालत गंभीर

उन्होने कहा कि बस्तर के 7 जिलों के अलावा राजनांदगांव जिले में आदिवासियों के खिलाफ जो प्रकरण हैं, अगर वो नक्सल मामलों के नहीं हैं तो वापस लिए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रकरण वापसी की प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें: कोरिया की 10 जिला पंचायत की सीटों पर 60 उम्मीदवार मैदान में, कांग्र…

इससे पहले आज राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की डीजीपी डीएम अवस्थी ने बैठक ली। पुलिस ट्रांजिट मेस में डीजीपी की बैठक में राज्य भर से पुलिस अधिकारी शामिल हुए। जहां डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी से वन टू वन चर्चा की।

ये भी पढ़ें: 2 आईपीएस अफसरों का तबादला, दीपक कुमार शुक्ला मंडला के पुलिस अधीक्षक…