सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे में आतंक रोधी अभ्यास किया

सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे में आतंक रोधी अभ्यास किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: October 13, 2020 11:25 am IST
सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे में आतंक रोधी अभ्यास किया

पुणे, 13 अक्टूबर (भाषा) भारतीय सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे पर किसी भी संभावित आतंकी हमले की स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त अभ्यास का आयोजन किया।

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस संयुक्त अभ्यास का आयोजन, भारतीय सेना की दक्षिणी कमान की यहां लुल्लानगर में स्थित ‘अग्निबाज डिवीजन’ (41 आर्टिलरी डिवीजन) द्वारा नौ अक्टूबर को किया गया था।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “इस अभ्यास का लक्ष्य, पुणे में किसी भी संभावित आतंकी हमले से निपटने के वास्ते आतंक रोधी त्वरित प्रतिक्रिया दलों (क्यूआरटी) को सक्रिय करने के लिए सेना और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना था।”

विज्ञप्ति में कहा गया कि लुल्लानगर में एक आवास में आतंकवादियों के छिपे होने का कृत्रिम दृश्य निर्मित किया गया जिसके आधार पर सेना के क्यूआरटी दलों ने बाहरी घेराबंदी की।

इसके बाद सेना के आंतक रोधी कार्य बल (सीटीटीएफ) और पुलिस के क्यूआरटी दलों ने आतंकवादियों का सफाया कर दिया।

भाषा यश मनीषा माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)