सेना ने 1,600 टन गोलाबारूद को नष्ट किया

सेना ने 1,600 टन गोलाबारूद को नष्ट किया

सेना ने 1,600 टन गोलाबारूद को नष्ट किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: April 22, 2021 1:49 pm IST

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) भारतीय सेना के दक्षिण कमान ने मुंबई और अन्य स्थानों के नगर निकायों की मदद करने के लिए नहीं इस्तेमाल किए गए करीब 1,600 मीट्रिक टन आयुध को नष्ट किया।

रक्षा विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी विज्ञाप्ति के मुताबिक अकेले मुंबई में ही 800 टन अज्ञात विस्फोटक सामग्री (यूएक्सओ) को करीब दो हजार किलोग्राम आरडीएक्स/टीएनटी के साथ नष्ट किया गया।

विज्ञप्ति के मुताबिक इलाके के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर सेना ने ‘विस्फोटक मुक्त बंदरगाह’ ऑपरेशन चलाया।

 ⁠

विज्ञप्ति में बताया गया कि इन आयुधों को मुंबई, गुजरात, कानपुर, जयपुर और जोधपुर के विभिन्न स्थानों की कुछ फैक्टरियों और इस्पात कबाड़ क्षेत्रों से ‘संभवत’ एकत्र किया गया था।

पु्लगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो के विशेष बम निरोधक दस्ते ने इन विस्फोटों का सर्वे, अलग करने और नष्ट करने का काम किया।

विज्ञप्ति के मुताबिक इसी तरह का अभियान सेना के दक्षिण कमान ने मार्च 2021 में तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में भी चलाया था।

भाषा

धीरज अनूप

अनूप


लेखक के बारे में