लखनऊ में अवैध ढंग से तत्‍काल टिकट बेचने वाला गिरफ़्तार

लखनऊ में अवैध ढंग से तत्‍काल टिकट बेचने वाला गिरफ़्तार

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

लखनऊ, 13 दिसंबर ( भाषा) उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने अन्‍तर्राज्‍यीय स्‍तर पर भारतीय रेल के तत्‍काल टिकट निकालकर उनकी अवैध ढंग से बिक्री करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ़्तार कर उसके कब्‍जे से 245 टिकट समेत कई सामग्री बरामद की है। एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम थाना लखनऊ में मामला दर्ज किया है।

एसटीएफ ने रविवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस मामले में बस्‍ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के मलौली गोसाई निवासी सद्दाम हुसैन अंसारी को गिरफ़्तार किया गया है।

इसमें बताया गया कि वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ अनिल सिंह सिसौदिया को भारतीय रेल की तत्‍काल टिकट वितरण प्रणाली में सेंध लगाने वाले एक गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसी कड़ी में उन्‍होंने एसटीएफ मुख्‍यालय के पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह को इस मामले की जिम्‍मेदारी सौंपी।

एसटीएफ के मुताबिक उसकी टीम ने सद्दाम हुसैन अंसारी को मलौली गोसाई बाजार से गिरफ़्तार कर लिया और उसके कब्‍जे से दो तत्‍काल टिकट और पूर्व में प्रयोग किये गये 243 तत्‍काल टिकट, एक मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत कई अन्‍य चीजें बरामद की गई।

अंसारी ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि मलौली बाजार में उसकी टूर ऐंड ट्रेवल्‍स की दुकान है जिसके जरिये वह रेलवे के ई-टिकट व जनसेवा केंद्र संबंधी कार्य करता है। अंसारी ने पुलिस को अवैध ढंग से टिकट बुकिंग की जानकारी दी। उसने बताया कि एक से ढाई मिनट में वह तत्‍काल टिकट की बुकिंग कर उन्हें दोगुने और तिगुने दाम पर बेचता है।

भाषा आनन्‍द मानसी

मानसी