फिरोजाबाद में आरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

फिरोजाबाद में आरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - February 19, 2021 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

फिरोजाबाद (उप्र), 19 फरवरी (भाषा) जिले की मटसेना पुलिस लाइन में शुक्रवार को एक आरक्षी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि आरक्षी हरीश कुमार (22) ने आज दोपहर पुलिस लाइन स्थित एक कमरे में पंखे से लटककर आत्‍महत्‍या कर ली।

उन्होंने बताया कि बागपत जिले के सिंघावली गांव का निवासी हरीश कुमार 2018 में पुलिस बल में शामिल हुआ था और 2020 से फिरोजाबाद में पुलिस लाइन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ मेस के प्रबंधन का भी कार्यभार संभाल रहा था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरक्षी फांसी लगाने से पहले अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहा था और घटनास्‍थल का मुआयना करने के बाद प्रथम दृष्‍टतया यह जानकारी मिली। उन्‍होंने बताया कि शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए जिला अस्‍पताल भेजा गया है।

भाषा सं आनन्‍द नेत्रपाल

नेत्रपाल