LIVE NOW
INDIA Live News & Updates 2nd June 2024: अरविंद केजरीवाल ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

INDIA Live News & Updates 2nd June 2024: अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की शानदार जीत, सत्ता में लौटने के बाद BJP कार्यालय में जश्न

  •  
  • Publish Date - June 2, 2024 / 08:34 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 09:58 AM IST

CM Kejriwal will return to Tihar Jail today

The liveblog has ended.

INDIA Live News & Updates 2nd June 2024 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया हैं। कोर्ट ने उन्हें 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले उन्होंने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

जेल मे वापस जाने से पहले केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ने कहा कि ‘मैं फिर तिहाड़ जेल जा रहा हूं. मैंने इन 21 दिनों में से एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया. मैंने सिर्फ आप के लिए नहीं बल्कि कई पार्टियों के लिए प्रचार किया. मैं फिर जेल जा रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैंने कोई घोटाला किया है बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है. पीएम मोदी ने देश के सामने ये स्वीकार किया है कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

21 दिन की मिली थी जमानत

बता दें कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। यह अवधि एक जून को समाप्त हो गई।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

The liveblog has ended.