सांप्रदायिक नेता हैं असदुद्दीन ओवैसी : राधा मोहन सिंह

सांप्रदायिक नेता हैं असदुद्दीन ओवैसी : राधा मोहन सिंह

  •  
  • Publish Date - July 14, 2021 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बलिया (उत्तर प्रदेश), 14 जुलाई (भाषा) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को सांप्रदायिक नेता करार देते हुए बुधवार को कहा कि मुसलमानों को एकजुट करने की उनकी कोशिश से बाकी आबादी में भी ध्रुवीकरण बढ़ेगा।

सिंह ने जिले के तुर्तीपार में संवाददाताओं से बातचीत में उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के दाखिल होने की योजना के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि इस पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी सांप्रदायिक नेता हैं।

उन्होंने मुसलमानों की तरफ इशारा करते हुए कहा ‘ओवैसी 19 फीसदी आबादी को एकजुट करना चाहते हैं। ओवैसी के इन प्रयासों से शेष आबादी में भी एकजुटता का माहौल बनेगा और ध्रुवीकरण बढ़ेगा।’

सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश को अब कोई भी गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव सरकार को उत्तर प्रदेश के लोग भोग चुके हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव तथा उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव सरकार की कहानी लोग आज भी सुनते हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लोग फिर उस दुनिया की तरफ नहीं जाना चाहते।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज