चुनाव आचार संहिता से पहले दनादन प्रमोशन और तबादले, 113 ASI बने SI, देखिए सूची

चुनाव आचार संहिता से पहले दनादन प्रमोशन और तबादले, 113 ASI बने SI, देखिए सूची

  •  
  • Publish Date - October 6, 2018 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता से पहले थोक में तबादले और प्रमोशन हुए हैं। इसी कड़ी में 113 ASI के प्रमोशन का आदेश जारी किया है। उन्हें SI बनाया गया है। देखिए पदोन्नत अधिकारियों की पूरी सूची-

 

 

ये भी पढ़ें- संजय पिल्ले, विज और मुकेश गुप्ता का प्रमोशन, डीजी-स्पेशल डीजी बनाए गए, देखिए आदेश

 

 

आचार संहिता के ठीक पहले छत्तीसगढ़ से 5 एसपी समेत 16 राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को IPS अवार्ड दिया है। भारत सरकार की तरफ से सभी 16 अफसरों को आईपीएस अवार्ड दिये जाने का आदेश छत्तीसगढ़ पहुंच चुका है। चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक चुनाव के वक्त कोई भी नन आईपीएस जिले का पुलिस कप्तान नहीं हो सकता है। लिहाजा राज्य के उन पांच जिलों में, जहां अभी मौजूदा वक्त में नन आईपीएस एसपी थे, उन पर तलवारें लटक रही थी। लेकिन चुनाव के ठीक पहले भारत सरकार ने सभी को IPS अवार्ड देकर राज्य सरकार की मुश्किलें आसान कर दी है। जिन पुलिस कप्तान को IPS अवार्ड दिया गया है, उनमें

धमतरी के एसपी रजनेश सिंह

कवर्धा के एसपी लाल उमैद सिंह

कोरिया के एसपी विवेक शुक्ला

जशपुर के एसपी प्रशांत ठाकुर

सूरजपुर के एसपी टीआर कोशिमा के नाम शामिल हैं।

अन्य राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के नाम है …

दुखीराम आंचला, बीपी राजभानु, सराजू राम सलाम, गोवर्धन राम ठाकुर, अजातशत्रु बहादूर सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमाणि, राजेश कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रामकृष्ण साहू को आईपीएस अवार्ड दिया गयाहै

वेब डेस्क IBC24