18 सीटों के लिए अंतिम दिन 421 नामांकन दाखिल, 26 से दूसरे चरण की प्रक्रिया | Assembly Election 2018:

18 सीटों के लिए अंतिम दिन 421 नामांकन दाखिल, 26 से दूसरे चरण की प्रक्रिया

18 सीटों के लिए अंतिम दिन 421 नामांकन दाखिल, 26 से दूसरे चरण की प्रक्रिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : October 24, 2018/5:14 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। पहले चरण के मतदान के लिए 18 सीटों पर प्रत्याशियों ने नामाकंन दाखिल किये। अंतिम दिन तक कुल 421 नामांकन दाखिल किए गए । 

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पर्यावरण विभाग अलर्ट, लोगों से पर्यावरण स्वच्छ रखने की अपील

23 अक्टूबर को  323 नामांकन दाखिल किए गए ।  16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कुल 98 नामांकन दाखिल किए गए थे । इस प्रकार 16 से 23 अक्टूबर तक कुल  421 नामांकन दाखिल किए गए हैं ।दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा  24 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो जाएगी ।वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए 26 अक्ट्रबर से नामाकंन पर्चा भरने की प्रकिया शुरू होगी। जिसके लिए राजधानी रायपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गये है। 

पढ़ें- बीजेपी की बैठक, स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों पर चर्चा,रमन ने कहा-पार्टी में कहीं कोई असंतोष नहीं

कलेक्ट्रेट में 7 विधानसभा- धरसींवा,रायपुर दक्षिण,रायपुर उत्तर,रायपुर पश्चिम, रायपुर ग्रामीण समेत अभनपुर और आरंग विधानसभा सीटों के लिए नामाकंन दाखिल किये जाएंगे। इस लिये 4 स्थानों पर पाइंट बनाये गये है और पर्चा दाखिल करने आने वाले प्रत्याशी समेत 5 लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई है। साथ ही कोर्ट से एसपी ऑफिस आने वाले और कलेक्ट्रेट गार्डन से आने वाले रास्ते को बेरिकेटिंग कर बंद कर दिया जायेगा जो पर्चा दाखिले की आखरी तारीख 3 नवबंर तक बंद रहेगा। इस दौरान पुरी सुरक्षा की जिम्मेदारी एएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है इस दौरान करीब 200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers