टिकट न मिलने से ये भाजपा नेता नाराज, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दर्द
टिकट न मिलने से ये भाजपा नेता नाराज, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दर्द
रायपुर। अभनपुर से भाजपा ने भले ही पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू को टिकट दी है, लेकिन इससे वहां के दूसरे दावेदार और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज निराश हो गए हैं। मीडिया से उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की लेकिन सोशल मीडिया पर अपना दर्द उन्होंने जाहिर किया है।
रविवार को उन्होंने फेसबुक पर 3 पोस्ट किए। इन पोस्ट में बजाज ने शेरो-शायरी के माध्यम से टिकट वितरण के बाद अपनी मन:स्थिति जाहिर की है। पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा कि
जिन्दगी की असली उड़ान बाकी है, जिन्दगी के कई इम्तेहान अभी बाकी हैं, अभी तो नापी है मुट्ठीभर जमीन हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है। दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को, उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते। इसी तरह तीसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, अगर मुसीबतें हैं तो मुस्कुरा के चल, आंधियों को पैरों तले दबा के चल, मंजिलों की औकात नहीं तुझसे दूर रहने की, विश्वास इस कदर खुद में जगा के चल।
यह भी पढ़ें : कमलनाथ ने किया तीसरा सवाल, महिलाओं से जुड़े इन तीखे सवालों से घेरा शिवराज सरकार को
गौरतलब है कि भाजपा ने चन्द्रशेखर साहू को पिछले तीन चुनाव में कांग्रेस के धनेंद्र साहू के खिलाफ अभनपुर से मैदान में उतारा है। इसमें 2003 और 2013 में कांग्रेस के धनेंद्र साहू जबकि 2008 में चन्द्रशेखर साहू जीतकर कृषि मंत्री बने थे। भाजपा ने 1998 में अशोक बजाज को धनेंद्र साहू के विरुद्ध टिकट दिया था, लेकिन तब नतीजे बीजेपी के मुताबिक नहीं थे। पिछला चुनाव चंद्रशेखर साहू 8 हजार से अधिक मतों से हार गए थे, ऐसे में बजाज उम्मीद कर रहे थे कि पार्टी उन्हें इस बार फिर से टिकट दे सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



