औरंगाबाद (महाराष्ट्र), पांच मई (भाषा) औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 981 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ महाराष्ट्र के इस जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,958 हो गई है।
जिले में संक्रमण से मंगलवार को 43 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,631 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि 981 नए मामलों में से 374 मामले शहर में और 607 मामले ग्रामीण इलाकों में सामने आए। जिले में अब तक 1,15,535 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण के 9,792 उपचाराधीन मामले हैं।
अधिकारी ने बताया कि जिले में मंगलवार को 50.43 टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी और यह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा