कृषि विधेयक को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने नागपुर में भरी हुंकार, कहा- एक राष्ट्र, एक व्यापार और एक दर होना चाहिए

कृषि विधेयक को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने नागपुर में भरी हुंकार, कहा- एक राष्ट्र, एक व्यापार और एक दर होना चाहिए

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नागपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद से पारित कृषि विधेयक किसानों के हितों के विरूद्ध हैं और यदि आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस इनके कार्यान्वयन के खिलाफ अदालत का रुख कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो कांग्रेस अपने शासन वाले राज्यों में इन्हें लागू करने पर रोक लगा सकती है।

Read More: इधर 114 NHM कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा, उधर जिला प्रशासन ने दिए जल्द ही नई भर्ती करने के निर्देश

बघेल ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों और मजदूरों के लिये लड़ती आई है। हाल ही में विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद संसद के दोनों सदनों द्वारा किसान उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (प्रोत्साहन एवं सुविधा) विधेयक और किसान (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन का समझौता एवं कृषि सेवा विधेयक पारित किये गए हैं।

Read More: उपचुनाव से पहले सुरेंद्र चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए अनुसूचित जाति कांग्रेस के अध्यक्ष

बघेल से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस अपने शासन वाले राज्यों में इन विधेयकों को पारित नहीं करने का फैसला करेगी, तो उन्होंने कहा, ”यदि आवश्यकता पड़ी, तो हम यह निर्णय ले सकते हैं। हम चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। हमने राष्ट्रपति से विधेयकों को संसद को लौटाने की भी अपील की है।”

Read More: 10 करोड़ की सट्टा पट्टी के साथ IPL सट्टा के 7 मास्टर माइंड गिरफ्तार, सायबर सेल को मिली बड़ी सफलता

मुख्यमंत्री ने कहा, ”यह फैसला (विधेयकों का पारित होना) राज्यों, किसानों और उपभोक्ताओं के खिलाफ है। एक राज्य सरकार अपने क्षेत्राधिकार के तहत जो कुछ कर सकती है, हम वह करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम इन विधेयकों को अपने (कांग्रेस शासित) राज्यों में लागू नहीं होने देंगे।” बघेल ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो हम अदालत का भी रुख करेंगे क्योंकि संसद में विधेयकों को पारित किये जाने से पहले राज्यों को भरोसे में नहीं लिया गया था।

Read More: मुख्यमंत्री की प्रोटोकॉल ड्यूटी में लापरवाही, खाद्य निरीक्षक पर गिरी निलंबन की गाज