नर्मदा नदी से उत्खनन पर प्रतिबंध, बनेगी कमेटी रिपोर्ट के बाद हटेगा प्रतिबंध 

नर्मदा नदी से उत्खनन पर प्रतिबंध, बनेगी कमेटी रिपोर्ट के बाद हटेगा प्रतिबंध 

  •  
  • Publish Date - May 22, 2017 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज से नर्मदा नदी में उत्खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.. खनन मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है, जो साइंटिफिक रिपोर्ट देगी और बताएगी, कि नर्मदा में किस स्तर तक खनन किया जाना चाहिए…। जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वैध खनन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है..  मुख्यमंत्री ने कहा, कि आज से ही प्रदेश की किसी भी नदी में मशीन के जरिए खनन नहीं होगा.. अगर कोई भी वाहन या मशीन खनन करते पकड़ी गई तो उसे राजसात कर लिया जाएगा…।  मुख्यमंत्री ने दो जुलाई को पौधारोपण करने के लिए प्रदेश की जनता से आव्हान किया है.. साथ ही जानकारी दी, कि नर्मदा किनारे के अठारह शहरों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे, पांच किलोमीटर तक की शराब की दुकानें बंद करा दी गई हैं.. अब रेत की जगह पत्थर पीसकर रेत बनाने वालों को तीन साल तक रॉयल्टी नहीं चुकानी होगी…सीएम ने कहा, कि रेत का विकल्प तलाशा जा रहा है…।