एमपी के नोटिफाइड एरिया में अंडे और मुर्गियों की बिक्री पर रोक, पोल्ट्री फार्म बंद कर नष्ट करने के निर्देश

एमपी के नोटिफाइड एरिया में अंडे और मुर्गियों की बिक्री पर रोक, पोल्ट्री फार्म बंद कर नष्ट करने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर गृह विभाग सख्त हो गया है। गृह विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर नोटिफाइड एरिया से अंडे और मुर्गियों की बिक्री पर रोक लगाने को कहा है। पोल्टी फॉर्म बंद कर उसे खत्म करने को कहा गया है। 

पढ़ें- छत्तीसगढ में 17 जनवरी से शुरू होने वाला पोलियो ..

बता दें राजस्थान, केरल, हरियाणा के बाद अब मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है। अब तक 13 जिलों में हुई कौओं की मौत की वजह बर्ड फ्लू पाई गई है। इसी क्रम में आगर मालवा जिले के कुक्कुट बाजार को अगले सात दिनों के लिए एहतियातन बंद कर दिया गया है।

पढ़ें- कोदो-कुटकी का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य होगा घोषित, इस जिले के 12 तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण

अब तक 27 जिलों से लगभग 1100 कौओं और जंगली पक्षियों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 32 सैंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल को जांच के लिए भेजा गया है.