बांदा, दो नवंबर (भाषा) बांदा जिले में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने दो पुरुष सिपाहियों के खिलाफ से छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: फिल्म ‘दी किड्स् आर ऑल राइट’ के अभिनेता एड्डी हेसल की गोली लगने के बाद मौत
नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने सोमवार को बताया, “अपराध शाखा में तैनात 27 वर्षीय एक महिला सिपाही ने नगर कोतवाली में शनिवार को दो सिपाहियों के खिलाफ पिछले एक साल से छेड़खानी करने और आते-जाते भद्दी टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।” दोनों सिपाही मुख्यालय में तैनात हैं।
महिला सिपाही का आरोप है, “कुछ पुलिस अधिकारी आरोपी सिपाहियों के बचाव में उतर आए हैं और उस पर मामला वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।”
ये भी पढ़ें: अमेरिका में उप राष्ट्रपति उम्मीदवार ने खेला सांभर-इडली दांव, कहा- य…
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, “मामले की जांच की जा रही है। सात साल से कम सजा वाली धाराओं के चलते फिलहाल आरोपी सिपाहियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।”