कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर मे भालुओ का आतंक थमने का नाम नही ले रहा। आज सुबह 5 बजे शहर के बरदे भाटा में फूल तोड़ रही किशोरी पर भालू ने हमला कर दिया।बच्ची की चीख पुकार सुनकर बच्ची को बचाने गई सविता यादव पर भी भालू ने हमला किया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई है।बताया जा रहा है कि चीख पुकार से जमा हुई भीड़ को देख कर भालू भाग गया। और उसके बाद पास ही लगे आलनिया पारा में मॉर्निंग वाक कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता अनिरुद्ध साहू पर हमला कर दिए जिससे उनके सर हाथ और पैर मैं गंभीर चोटें आई है।
ये भी पढ़ें –भगत सिंह को आतंकी बताने वाले जम्मू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सस्पेंड, जांच के लिए विवि ने बनाई कमेटी
तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने अनिरुद्ध साहू और सविता यादव को रायपुर रैफर किया है ।कांकेर शहर मे भालू के हमले से लोगो मे दहशत है।और लगातार शहर के और भालुओ का रुख करने से आम नागरिकों की जान को खतरा बना रहता है।