IPS अधिकारी बनकर नामी होटल में मजे कर रहा था शातिर बदमाश, बिल नहीं पटाने पर पुलिस को दी गई सूचना फिर…

IPS अधिकारी बनकर नामी होटल में मजे कर रहा था शातिर बदमाश, बिल नहीं पटाने पर पुलिस को दी गई सूचना फिर...

IPS अधिकारी बनकर नामी होटल में मजे कर रहा था शातिर बदमाश, बिल नहीं पटाने पर पुलिस को दी गई सूचना फिर…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: September 16, 2020 6:23 pm IST

इंदौर। इंदौर के एक बड़े होटल में बीते कुछ दिनों से अपने आप को बड़ा आईपीएस अधिकारी बताकर फ्री में रहने वाला एक शातिर बदमाश धरा गया है। घटना इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित बड़े होटल की है जहां आज पुलिस ने नकली आईपीएस अधिकारी को पकड़ लिया है। पुलिस से बचने के लिए उसने शहर के एक विधायक को छूटने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता बनकर फ़ोन भी लगाया था ।

ये भी पढ़ें: शहर में 184 नए कोरोना मरीज मिले, 202 कोरोना मरीज हॉस्पिटल से डिस्च…

दरअसल बीते कई दिनों से इंदौर के एक निजी होटल में उज्जैन के सेठी नगर में रहने वाला आयुष शर्मा फरारी काट रहा था और जब भी होटल प्रबंधन बिल चुकाने की डिमांड करता था तब वो या तो किसी नेता से या तो किसी बड़े अधिकारी से खुद के मोबाइल से बात करा देता था। आखिर में जब होटल प्रबंधन को लगा कि बिल तो वसूलना है लिहाजा प्रबंधन ने विजय नगर पुलिस को इस बात की शिकायत की तब ही से पुलिस तफ्तीश में जुट गई थी कि कौन से ऐसे अधिकारी हैं जो होटल में रुके हैं और बिल भी नहीं चुका रहे हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: 18 से 22 सितंबर तक बंद रहेगी ये कृषि उपज मंडी, कोरोना संक्रमण रोकने मंडी व्यापारी संघ ने लिया फैसला

होटल प्रबंधन को धमकाने वाले नकली आईपीएस अधिकारी के संबंध में पुलिस ने कहा कि यदि वो होटल छोड़कर बिना बिल चुकाए जाए तो प्रबंधन तुरंत जानकारी दे। बुधवार शाम को जब आयुष शर्मा नामक बदमाश होटल से बिना बिल चुकाए निकलने लगा तब पुलिस मौके पर पहुंच गई और जब पूछताछ की तो पता चला कि नकली आईपीएस अधिकारी की व्हाट्सएप डीपी बनाकर एक बदमाश फरारी काट रहा है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 2462 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 24 मरीजों की मौत…

दरअसल आयुष शर्मा नामक बदमाश पर उज्जैन के चिमनगंज और नीलगंगा थाने में अपराध दर्ज है और वो उन्ही अपराधों के चलते इसी तरह लंबे समय से अलग अलग होटलों पर दबाव बनाकर फ्री में रहता था। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उज्जैन के अलावा अन्य स्थानों की पुलिस से पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं आरोपी ने उनके थाना क्षेत्रों में तो कोई अपराध को अंजाम तो नहीं दिया है।फिलहाल, पुलिस ने नकली आईपीएस अधिकारी या यूं कहें कि एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उस पर प्रकरण दर्ज कर उज्जैन पुलिस को भी इत्तला कर दी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com