जल्द शुरू होगी भोपाल-रायपुर-हैदराबाद विमान सेवा

जल्द शुरू होगी भोपाल-रायपुर-हैदराबाद विमान सेवा

  •  
  • Publish Date - August 23, 2017 / 03:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

भोपाल-रायपुर-हैदराबाद विमान सेवा की जल्द शुरुआत होगी…छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने इस सिलसिले में एयर इंडिया के CMD से बात की है…CMD अश्विनी लोहानी ने आश्वासन दिया है कि एक महीने में विमान सेवा शुरू हो जाएगी…इधर बिलासपुर में भी हाई कोर्ट ने हवाई सेवा की शुरूआत करने के लिए मीटिंग के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट ने कहा है कि शासन, एयरपोर्ट अफसर, डिफेंस बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा करें और मामले को जल्द निपटाएं…सभी विभागों को 25 अक्टूबर तक हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश करना है…दरअसल बिलासपुर में हवाई सेवा को लेकर कमल दुबे और प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन ने जनहित याचिका लगाई थी…