धमतरी में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग दे रहा बचाव का प्रशिक्षण

धमतरी में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग दे रहा बचाव का प्रशिक्षण

  •  
  • Publish Date - January 13, 2019 / 05:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

धमतरी। बिहार में बर्ड फ्लू फैलने की खबर के बाद धमतरी जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।वही स्वास्थ्य महकमे ने फूड एवं ड्रग विभाग के अधिकारियों को जिले में संचालित पोल्ट्री फॉर्म के जांच में लगा दिया है। हालांकि जांच में किसी भी पोल्ट्री फॉर्म में अब तक संक्रमित मुर्गे मुर्गियां नहीं मिले हैं। इसके बावजूद पोल्ट्री फार्म संचालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

ये भी पढ़ें –अनियंत्रित बस की चपेट में आने से 1 की मौत, 3 घायल,चालक हिरासत में

वही स्वास्थ्य विभाग बर्ड फ्लू को लेकर हर सूचना को गंभीरता से ले रही है। इसके आलावा स्वास्थ्य विभाग जिले में जागरूकता अभियान भी चला रही
है। मितानिनों को बकायदा प्रशिक्षण भी दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि बर्ड फ्लू मूलतः जानवरों का होता है और ये उनसे होकर लोगों को संक्रमित करती है। विभाग के अधिकारी लगातार जिले में दौरा कर रहे है और सेंपल ले रहे है। इसके आलावा पोल्ट्री फॉर्म संचालको को भी सचेत रहने की निर्देश दिए गए है।