भिंड। जिले के कचनाव गांव में हुई बर्थडे पार्टी अब पुलिस के गले की फांस बनती जा रही है। इस पार्टी के अवसर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे कभी आतंक का पर्याय रहे डकैत रामबाबू गडरिया के गाने का प्रमोशन हुआ। कोविड 19 की गाइडलाइन को दरकिनार कर घर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई और गाना भी खूब बजाया गया। रामबाबू गडरिया वीर भयो चम्बल घाटी में……पीतल भर दी दुश्मन की छाती में…….इस गाने में डकैत रामबाबू गडरिया को हीरो की तौर पर पेश किया गया। इस दौरान घर की छत पर युवाओं ने जय-जय कार के नारे लगाते हुए जमकर हथियार भी लहराया। अब पुलिस इस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।
read more: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के दो साल : विपक्ष ने नाकामियों को किया रेखांकित
दरअसल गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव गांव से गाने के प्रमोशन की शुरुआत की गई। मौका था राजेश बघेल के बच्चे के बर्थडे पार्टी का। जिसमे लोक कलाकारों को बुलाया गया था। पार्टी में विशेष मेहमान के तौर पर ग्वालियर के गिर्राज पहलवान को बुलाया। इस दौरान हाथों में बंदूक और तमंचे लेकर दस्यु रामबाबू गडरिया के जय जय कार के नारे भी लगाए। इस घटना ने चम्बल संभाग में डकैत रामबाबू गडरिया को एक बार फिर गाने के माध्यम से जिंदा कर दिया गया। इस गाने में एक नायक की तौर पर कुख्यात डकैत को पेश किया गया।
read more: छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश सचिव शाहरुख अशरफी ने गरीबों को बांटा भोजन,…
गाने के माध्यम से भवरपुरा कांड में रामबाबू दयाराम द्वारा लोगों की हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हर बार चकमा देकर भाग निकलने आदि सीनों का भी मंचन किया जाना था। बीहड़ में गाने का मंचन होने से पहले पुलिस आ गई। हालांकि इन लोगों ने राजेश के घर पर ही गाने गाए थे। उस गाने को आप सुन सकते हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस आधा दर्जन लोगों से पूछताछ भी कर चुकी हैं। हालांकि पुलिस यह स्वीकार नहीं कर रही है कि पार्टी में रामबाबू गडरिया के गाने या जय जय कार के नारे लगाए गए है और हथियार लहराए गए।
read more: पूर्व CM रमन सिंह पर FIR का मामला, सोमवार को फिर गिरफ्तारी देंगे भा…
फिलहाल मामले की जाँच चल रही है। राजेश और उसके बेटे को आरोपी बनाया जा चुका है, उन्हे गिरफ्तार किया गया है, शेष की जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी कमलेश कुमार मामले में गोलमोल जवाब देते हुए कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rntls8D1lKM” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>