बीजेपी का भूपेश पर ट्विटर अटैक, वीडियो में दी ट्विटर बाबा और अचानक बघेल की संज्ञा

बीजेपी का भूपेश पर ट्विटर अटैक, वीडियो में दी ट्विटर बाबा और अचानक बघेल की संज्ञा

बीजेपी का भूपेश पर ट्विटर अटैक, वीडियो में दी ट्विटर बाबा और अचानक बघेल की संज्ञा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: June 1, 2018 8:46 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपीकांग्रेस के बीच जमकर ट्विटर वार चल रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल पर वीडियो जारी किया है। बघेल को ट्विटर बाबा का नाम दिया गया है।

बीजेपी के इस वीडियो में भूपेश बघेल को अचानक बघेल और ट्विटर बाबा जैसी संज्ञा दी गई है।  बघेल का कैरेक्टर पेश करते हुए एक कार्टून दिखाया गया है, जो अखबार, टीवी, मोबाइल के जरिए ट्वीट के मुद्दे ढूंढ रहा है। इसमें चुटकी लेते हुए कहा गया है कि ढूंढो ढूंढों रे बालमा, ढूंढों रे बालमा आज के ट्वीट का मसाला  मैं नमक मिलाऊं और मिर्च मिलाऊं फिर झूठ मिलाऊं काला  गीत पर भूपेश बघेल पर निशाना साधा गया है। इस वीडियो का टाइटल ‘भूपु की ट्वीट खोजदिया गया है।

 ⁠



यह भी पढ़ें : गुजरात का शिक्षा विभाग 12वीं के बच्चों को पढ़ा रहा- सीता का अपहरण राम ने किया

 

इस वीडियों में दिखाया गया है कि बघेल ट्वीट के मुद्दे ढूंढकर जब थक जाते हैं, तब रेडियो पर समाचार जारी होता है, जिसमें कहा जाता है कि नहीं मिलेगा कोई बुरा समाचार, क्योंकि प्रदेश में है बीजेपी सरकार’। उल्लेखनीय है कि भूपेश बघेल रोजाना ट्वीटर पर राज्य सरकार पर हमला बोलते रहते हैं। उनके निशाने पर मुख्यमंत्री होते हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में