भोजपुरी गायक को गोली लगने के मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार, हर्ष फायरिंग के दौरान लगी थी गोली

भोजपुरी गायक को गोली लगने के मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार, हर्ष फायरिंग के दौरान लगी थी गोली

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 07:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

बलिया, 29 अक्‍टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों जन्‍मदिन के उत्सव में हर्ष फायरिंग के दौरान भोजपुरी गायक और अभिनेता गोलू राजा को गोली लगने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता भानु दुबे को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- मरवाही उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, 50 से ज्यादा BJYM कार्यकर्ता कांग्रेस

थानाध्यक्ष अनिल तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि भाजपा नेता भानु दुबे को बुधवार को उसके गांव के समीप एक तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उल्‍लेखनीय है कि गड़वार थाना क्षेत्र के महाकरपुर गांव में 26 अक्‍टूबर की रात भाजपा नेता भानु दुबे के बेटे की जन्मदिन पार्टी में पड़ोसी राज्‍य बिहार के मशहूर लोकगीत गायक व अभिनेता गोलू राजा और गायिका निशा उपाध्याय गीत प्रस्तुत कर रहे थे, तभी वहां हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान एक गोली गायक की बांह को चीरते हुए सीने में लग गई। गोलू को उपचार के लिए वाराणसी में भर्ती कराया गया है ।

ये भी पढ़ें-  JCCJ के 4 में से तीन विधायक आना चाहते हैं कांग्रेस में, मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया दावा

थानाध्‍यक्ष ने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक लाल साहब गौतम की शिकायत पर हत्‍या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में भानु दुबे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

थानाध्‍यक्ष ने बताया कि पुलिस जन्मदिन की पार्टी में गोली चलाने वाले की तलाश कर रही है ।