छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विकास खोज रही है, आने वाले वक्त में जनता कांग्रेस को ढूंढेंगी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विकास खोज रही है, आने वाले वक्त में जनता कांग्रेस को ढूंढेंगी

  •  
  • Publish Date - May 20, 2018 / 09:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

सूरजपुर, उंचडीह। बीजेपी की विकास यात्रा सूरजपुर पहुंची जहां सीएम रमन ने इलाके की जनता के लिए कई घोषणाएं की है। सीएम विकास यात्रा को तीर्थ यात्रा करार दिया है। सीएम ने कहा की इस यात्रा से हम जनता का आशीर्वाद लेने निकले हैं। सीएम ने जनता से 2018 के लिए बीजेपी को चुनने की अपील की है। सीएम ने कहा ”2003, 2008 और 2013 में आपका आशीर्वाद मिला अब 2018 के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं”।

सभा के दौरान सीएम रमन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।  सीएम ने कहा- ” कांग्रेस के लोग छत्तीसगढ़ में विकास को ढूंढ रहे हैं । छत्तीसगढ़ की जनता आने वाले दिनों में कांगेस को ढूंढेंगी। क्योंकि 2003, 2008, 2013 में कांग्रेस को सत्ता से आपने बाहर किया और 2018 में भी कांग्रेस को वापस उसी जगह में पहुंचाएंगे। क्योंकि ये विकास का विरोध करते हैं”। ”पूरे छत्तीसगढ़ में किसानों 17 सौ करोड़ का बोनस बांटा जा रहा है। कांग्रेस बोनस का विरोध करते हैं लेकिन जब बोनस बंटता है तो यही कांग्रेसी सबसे पहले बोनस निकालते हैं। इतना होशियार है कांग्रेस के लोग। ऐसा नहीं कि विरोध कर रहे हैं तो बोनस नहीं लेंगे। नहीं लेते और आपको और ज्यादा बोनस मिलता। 700 करोड़ का तेंदूपत्ता बोनस वनअंचल के आदिवासियों भाइयों को दिया गया। 

ये भी पढ़ें- भारत ने जवाबी कार्रवाई कर उड़ाया पाकिस्तान का बंकर, देखिए वीडियो

मुख्यमंत्री रमन सिंह सूरजपुर जिले की तरफ करते हुए कहा कि जिले के विकास में नए-नए मील के पत्थर साबित हो रहे है। हार्टीकल्चर, फ्लोरीकल्चर में फूलों का बगीचा बनते जा रहा है। सूरजपुर छत्तीसगढ़ का सबसे ज्यादा फल और फुल उत्पादन करने वाला जिला है। सूरजपुर का हर एक गांव बिजली से रौशन होगा। कोई गांव अंधेरे में नहीं डूबेगा।

ये भी पढ़ें- माओवादियों पर रमन का करारा हमला- विकास के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

”मैंने राहुल गांधी से कहा विकास देखना है तो छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में परिक्रमा कर लीजिए। कांग्रेस को सभा करने में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुलाना पड़ता है। उसके बावजूद सभा में भीड़ नहीं जुटती है। कांग्रेस इसलिए अमेठी में हारी क्योंकि वहां विकास नहीं हुआ। सोलह सालों वहां पार्टी अपना खुद कार्यालय नहीं बना सकी”। 

ये भी पढ़ें- किरंदुल में नक्सलियों ने किया धमाका, 6 जवान शहीद 1 की हालत गंभीर

प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के तहत जलसंवर्धन के लिए अकेले प्रेमनगर क्षेत्र के लिए 70 करोड़ की लागत से 2340 डबरी का निर्माण किया गया है। सूरजपुर ने छत्तीसगढ़ में कीर्तिमान स्थापित किया है। जहां 10 हजार डबरी निर्माण किया गया। जिसमें लोग मत्स्य पालन के साथ अरहर की खेती हो रही है। मैं विकास यात्रा के माध्यम से आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। 2003, 2008 और 2013 में आपका आशीर्वाद मिला मैं 2018 के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। विकास यात्रा नहीं है तीर्थ यात्रा है हम जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने जाते हैं। 

 

वेब डेस्क, IBC24