भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र से नारायण सिंह पवार की उम्मीदवारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ब्यावरा के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि ब्यावरा में नारायण सिंह पवार को छोड़कर पार्टी किसी को भी उम्मीदवार बनाये लेकिन उन्हे नहीं।
बता दें कि मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को उपचुनाव होगा, 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे, मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें:भाजपा चुनाव समिति की आज अहम बैठक, मरवाही उपचुनाव के…