सिंधिया, कमलनाथ और भूरिया को हराना भाजपा की गीदड़ भभकी 

सिंधिया, कमलनाथ और भूरिया को हराना भाजपा की गीदड़ भभकी 

  •  
  • Publish Date - September 3, 2017 / 10:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

 

ज्योतिरादित्या सिंधिया, कमलनाथ पटेल और  भूरियाजी को हराना महज भाजपा की गीदड़ भभकी है । ये सभी जनाधार वाले नेता हैं और लगातार जीतते चले आ रहे हैं,  ये कहना है कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का, जो शनिवार को शाजापुर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विवेक तन्खा का जोरदार स्वागत किया।