भूपेश के अमित शाह को न्यौते पर बिफरी भाजपा-अपना दिल इतना ना फैलाएं की फट जाए
भूपेश के अमित शाह को न्यौते पर बिफरी भाजपा-अपना दिल इतना ना फैलाएं की फट जाए
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने भूपेश बघेल पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को कांग्रेस भवन आने का न्यौता देने पर पलटवार किया है। भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष .@Bhupesh_Baghel अपना दिल इतना ना फैलाएं कि वह फट जाए। वैसे भी आपका दिल बहुत छोटा है जिसमें आपकी पार्टी के लोग ही नहीं रहते दूसरी पार्टी के लोगों को क्या जगह देंगे।
देखें –
.@Bhupesh_Baghel जी नौटंकी के लिए अपने दिल को इतना मत फैलाओ की फट जाए। वैसे भी आपका दिल बहुत छोटा है, जिसमेें आपकी पार्टी के लोग ही नहीं रहते। दूसरी पार्टी के लोगों को क्या जगह देंगे। https://t.co/UwdkFRRzaB
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 4, 2018
उल्लेखनीय है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के एयरपोर्ट में बैठक को लेकर पीसीसी चीफ बघेल ने ट्वीट किया था कि वे कांग्रेस भवन आएं। यहां उन्हे मीटिंग के लिए कक्ष और चाय नाश्ता उपलब्ध करवाया जाएगा।
देखें –
भाजपा को अगर मीटिंग के लिए जगह की कमी हो तो रायपुर के कांग्रेस भवन में @AmitShah का स्वागत है। आपको वहां मीटिंग कक्ष भी मिलेगा और चाय नाश्ता भी। कांग्रेस पार्टी को विमान पत्तन अधिनियम के नियमों की रक्षा के लिए एवं आम नागरिकों की सुविधा हेतु ‘कक्ष’ देने से कोई गुरेज नहीं है।
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) April 4, 2018
इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और मरवाही विधायक अमित जोगी ने भी अमित शाह के एयरपोर्ट मीटिंग पर आपत्ति ली थी। नेताओं का कहना था कि एयरपोर्ट में मीटिंग नियमों का उल्लंघन है, हालांकि भाजपा ने सफाई दी थी कि यहां कोई बैठक का कार्यक्रम नहीं है प्रदेश भाजपा के नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें – शिक्षाकर्मियों के प्रमोशन का रास्ता खुला, सरकार ने निकाला फार्मूला
छत्तीसगढ़ भाजपा की इस सफाई के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने ट्विटर के जरिए अपत्ति उठाई थी उसके बाद अब भाजपा ने भी कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



