ट्रकों की भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत

ट्रकों की भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 28, 2020 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 28 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ बाईपास मार्ग के पास दो ट्रकों की जबर्दस्त टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ बाईपास मार्ग के पास रविवार की आधी रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से तेज रफ्तार आ रहे दूसरे ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस टक्कर में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे चालक ने इलाज के दौरान सोमवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।

कुमार ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त रायबरेली जिले के डलमऊ कस्बा निवासी राहुल (26) और राजेन्द्र कुमार (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन