रायपुर। जनसंपर्क अधिकारी की संविदा भर्ती में आये अभ्यर्थियों ने आज डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में जमकर हंगामा किया। अम्बेडकर अस्पताल में इंटरव्यू में शामिल होने आए अभ्यर्थियों ने नियम और शर्तों में अचानक बदलाव से नाराज हो गए जिसके बाद उन्होने हंगामा कर दिया। अभ्यर्थियों ने मामले को स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें — PHE के अधीक्षण अभियंता ने सरकारी बंगले पर जमाया कब्जा, गृह विभाग का फर्जी आदेश दिखाकर रोकी बेदखली
बता दें कि अंबेडकर अस्पताल में पीआरओ, स्टाफ नर्स, मेडिको सोशल वर्कर (एमएसडब्ल्यू) समेत 179 पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का सिलसिला 27 नवंबर से शुरू हो गया है। पहले दिन पीआरओ के एक व एमएसडब्ल्यू के 10 पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू होना था। इसके बाद स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर, वार्ड ब्वाय, आया, स्वीपर व अन्य पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। 9 दिसंबर को स्वीपर के इंटरव्यू के साथ भर्ती का सिलसिला बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें — उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को कहा बड़ा भाई? बोले दिल्ली जाउंगा मिलने
प्रबंधन एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) व अंबेडकर अस्पताल के लिए खाली पदों पर भर्ती कर रहा है। एसीआई के कार्डियो थोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में ही 195 से ज्यादा पद हैं। इसकी भर्ती के लिए बाद में विज्ञापन जारी किया जाएगा। वहीं कार्डियोलॉजी विभाग में भी 200 पद खाली है। इन पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें — नगरीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 14 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
इंटरव्यू की तारीख इस तरह हैं —
पदनाम खाली पद वॉक इन इंटरव्यू
पीआरओ 01 27 नवंबर
एमएसडब्लयू 10 27 नवंबर
स्टाफ नर्स 100 30 नवंबर से 4 दिसंबर
रेडियोग्राफर 17 5 दिसंबर
वार्डब्वाय-आया 26 6-7 दिसंबर
स्वीपर 10 9 दिसंबर
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cCUuDNlSKJA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>