पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत

पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत

पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: November 26, 2020 7:40 am IST

बरेली (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) बरेली जिले के भमोरा इलाके में एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से कार सवार दो युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आंवला क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करके लौट रहे बदायूं निवासी तीन युवकों की कार बुधवार देर रात भमोरा क्षेत्र के कुढ़ा गांव के पास एक पेड़ से जा टकरायी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गये।

उन्होंने बताया कि कार में फंसे तीन युवकों को पुलिस ने बमुश्किल बाहर निकलवाकर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने अमन सिंह (25) और अमित कुमार सिंह (28) को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि हादसे में घायल हुए रामवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में