कार ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर : दो लोगों की मौत

कार ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर : दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 03:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

बहराइच (उप्र), आठ नवम्बर (भाषा) बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस उपाधीक्षक टी. एन. दुबे ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित टिकोरा मोड़ के पास रविवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन