कार सवारों ने दुष्कर्म पीड़िता का अपहरण किया

कार सवारों ने दुष्कर्म पीड़िता का अपहरण किया

  •  
  • Publish Date - December 1, 2020 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

फतेहपुर (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सोमवार शाम शौच क्रिया के लिए जंगल गई एक दुष्कर्म पीड़िता का कार सवार कुछ लोगों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया।

इस सिलसिले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने दर्ज मामले के आधार पर मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय एक लड़की सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे शौच के लिए जंगल गई थी कि तभी कार सवार कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सोमवार देर रात पीड़िता के पिता की तहरीर पर उसी गांव के कुलदीप लोधी, जय सिंह और उसकी पत्नी मीना, रामबाबू, शिवाकांत, सोहन व राजेश के खिलाफ अपहरण से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल सात अक्टूबर को भी पीड़िता को अगवा किया गया था, जिसमें अपहरण व दुष्‍कर्म से संबंधित धाराओं तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत कुलदीप लोधी, जय सिंह और उसकी पत्नी मीना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तीनों आरोपी जमानत पर बाहर हैं।

भाषा सं आनन्‍द नेत्रपाल

नेत्रपाल