सीबीआई की टीम फिर सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर पहुंची

सीबीआई की टीम फिर सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर पहुंची

सीबीआई की टीम फिर सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर पहुंची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: September 5, 2020 8:32 am IST

मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम शनिवार को अपनी जांच के सिलसिले में एक बार फिर बांद्रा स्थित उनके फ्लैट पर पहुंची।

एक अधिकारी ने बताया कि घटनाओं की कड़ियों को जोड़कर किस तरह से अभिनेता की मृत्यु हुई, इसके अलावा अन्य बातों का पता लगाने के लिये सीबीआई की टीम पिछले दो सप्ताह में कम से कम दो बार फ्लैट पर जा चुकी है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जांच दल सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पर पहुंचा।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि टीम के साथ राजपूत के रसोइए नीरज और केशव तथा फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी भी थे।

उन्होंने बताया, ‘‘फ्लैट का निरीक्षण करने के बाद जांचकर्ता मकान की छत पर भी गए। बाद में वे लोग सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ के अतिथिगृह के लिए रवाना हो गए। सीबीआई की टीम वहां ठहरी हुई है।’’

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में